search
Q: प्रसार शिक्षण एक_____________ विधि है।
  • A. अव्यावहारिक शिक्षण
  • B. सामूहिक शिक्षण
  • C. व्यावहारिक शिक्षण
  • D. जन शिक्षण
Correct Answer: Option C - प्रसार शिक्षा दो शब्दो ‘प्रसार’ (Extension) तथा शिक्षा (Education) से मिलकर बना है। प्रसार अंग्रेजी के शब्द 'Extension' का ही हिन्दी रूपान्तर है। 'Extension' शब्द लैटिन भाषा के शब्द 'Ex' तथा 'Tensio' से मिलकर बना है, 'Ex' का अर्थ 'out (बाहर)' तथा 'Tensio' का अर्थ है ‘फैलाना’ (To spread), विस्तार करना (To extend) विस्तृत करना। अर्थात प्रसार शिक्षा वह शिक्षा है जो विद्यालय अथवा कोई भी सुव्यवस्थित संस्थान के सीमाओं से बाहर युवाओं तथा प्रौढ़ो को दी जाती है। प्रसार शिक्षा ग्रामीणों की शिक्षा है, अनपढ़ो की शिक्षा है, बेरोजगारों की शिक्षा है जिससे अपने व्यवहार, ज्ञान, कौशल तथा अभिवृत्तियों में परिवर्तन कर अपने जीवन-स्तर (Life Standard) को ऊँचा उठा सकते है प्रसार शिक्षा एक व्यवहारिक शिक्षण है अत: विकल्प (c) सही है।
C. प्रसार शिक्षा दो शब्दो ‘प्रसार’ (Extension) तथा शिक्षा (Education) से मिलकर बना है। प्रसार अंग्रेजी के शब्द 'Extension' का ही हिन्दी रूपान्तर है। 'Extension' शब्द लैटिन भाषा के शब्द 'Ex' तथा 'Tensio' से मिलकर बना है, 'Ex' का अर्थ 'out (बाहर)' तथा 'Tensio' का अर्थ है ‘फैलाना’ (To spread), विस्तार करना (To extend) विस्तृत करना। अर्थात प्रसार शिक्षा वह शिक्षा है जो विद्यालय अथवा कोई भी सुव्यवस्थित संस्थान के सीमाओं से बाहर युवाओं तथा प्रौढ़ो को दी जाती है। प्रसार शिक्षा ग्रामीणों की शिक्षा है, अनपढ़ो की शिक्षा है, बेरोजगारों की शिक्षा है जिससे अपने व्यवहार, ज्ञान, कौशल तथा अभिवृत्तियों में परिवर्तन कर अपने जीवन-स्तर (Life Standard) को ऊँचा उठा सकते है प्रसार शिक्षा एक व्यवहारिक शिक्षण है अत: विकल्प (c) सही है।

Explanations:

प्रसार शिक्षा दो शब्दो ‘प्रसार’ (Extension) तथा शिक्षा (Education) से मिलकर बना है। प्रसार अंग्रेजी के शब्द 'Extension' का ही हिन्दी रूपान्तर है। 'Extension' शब्द लैटिन भाषा के शब्द 'Ex' तथा 'Tensio' से मिलकर बना है, 'Ex' का अर्थ 'out (बाहर)' तथा 'Tensio' का अर्थ है ‘फैलाना’ (To spread), विस्तार करना (To extend) विस्तृत करना। अर्थात प्रसार शिक्षा वह शिक्षा है जो विद्यालय अथवा कोई भी सुव्यवस्थित संस्थान के सीमाओं से बाहर युवाओं तथा प्रौढ़ो को दी जाती है। प्रसार शिक्षा ग्रामीणों की शिक्षा है, अनपढ़ो की शिक्षा है, बेरोजगारों की शिक्षा है जिससे अपने व्यवहार, ज्ञान, कौशल तथा अभिवृत्तियों में परिवर्तन कर अपने जीवन-स्तर (Life Standard) को ऊँचा उठा सकते है प्रसार शिक्षा एक व्यवहारिक शिक्षण है अत: विकल्प (c) सही है।