search
Q: प्रेरणार्थक क्रिया की दृष्टि से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
  • A. बा़जार से आकर रमा ने खाना बनाया।
  • B. जमीदार ने हलवाहों से खेत जुतवाया।
  • C. मालिक नौकर से काम करवाता है।
  • D. राम ने एक सुन्दर महल बनवाया।
Correct Answer: Option A - दिये गये विकल्प में ‘बाजार से आकर रमा ने खाना बनाया’ प्रेरणार्थक क्रिया की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य है जिसका शुद्ध वाक्य- बाजार से आकर रमा ने खाना बनवाया। होगा। प्रेरणार्थक क्रिया- जिस क्रिया को कत्र्ता स्वयं न करके, दूसरे को करने के लिए प्रेरित करता है, उस क्रिया को प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं। जैसे– राम लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है।
A. दिये गये विकल्प में ‘बाजार से आकर रमा ने खाना बनाया’ प्रेरणार्थक क्रिया की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य है जिसका शुद्ध वाक्य- बाजार से आकर रमा ने खाना बनवाया। होगा। प्रेरणार्थक क्रिया- जिस क्रिया को कत्र्ता स्वयं न करके, दूसरे को करने के लिए प्रेरित करता है, उस क्रिया को प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं। जैसे– राम लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है।

Explanations:

दिये गये विकल्प में ‘बाजार से आकर रमा ने खाना बनाया’ प्रेरणार्थक क्रिया की दृष्टि से अशुद्ध वाक्य है जिसका शुद्ध वाक्य- बाजार से आकर रमा ने खाना बनवाया। होगा। प्रेरणार्थक क्रिया- जिस क्रिया को कत्र्ता स्वयं न करके, दूसरे को करने के लिए प्रेरित करता है, उस क्रिया को प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं। जैसे– राम लक्ष्मण से पत्र लिखवाता है।