Explanations:
तुर्की सुल्ताना का महल एक सुन्दर लघु आकार की इमारत है। इसमें एक ही मंजिल है तथा स्तम्भों पर आधारित बरामदे की योजना है। इसके भीतर दीवार को पेड़ पौधे तथा पशुपक्षियों से सुसज्जित किया गया है। इसका निर्माण अकबर द्वारा फतेहपुर सीकरी में कराया गया। इसकी निर्माण शैली सम्भवत: पंजाब के काष्ठ निर्माण पर आधारित है। पर्सी ब्राउन ने इसे स्थापत्य कला का मोती कहा है।