Explanations:
‘पहाड़ी’ उपभाषा के अन्तर्गत पूर्वी पहाड़ी बोली नहीं आती जबकि इसमें मध्य पहाड़ी तथा पश्चिमी पहाड़ी बोलियाँ आती हैं। डा. ग्रियर्सन ने पहाड़ी बोलियों का वर्गीकरण निम्न प्रकार से किया है- (1) पूर्वी पहाड़ी अथवा नेपाली (2) मध्य या केन्द्रीय पहाड़ी (3) पश्चिमी पहाड़ी।