Correct Answer:
Option D - ‘पंचमढ़ी क्षेत्र के चित्रों को प्रकाश में लाने का श्रेय डी.एच. गार्डेन नामक विद्वान को है, जिन्होंने सन् 1936 ई. में यहाँ के चित्रों के संबंध में रेखा चित्रों तथा फलक चित्रों’ सहित एक विशद लेख प्रकाशित किया। इस क्षेत्र को पंचमढ़ी सम्भवत: इसलिये कहा जाता है कि लोक विश्वासानुसार यहाँ ‘पाण्डवों ने पाँच गुफाओं में निवास किया था। यहीं पर महादेव पर्वत के चारों ओर अवस्थित ‘इमली खोह’ गुफा में सांभर के आखेट का दृश्य, भाड़ा देव गुफा में शेर के आखेट का दृश्य, तथा महादेव बाजार में विशाल काय बकरी का चित्र प्राप्त हैं।
D. ‘पंचमढ़ी क्षेत्र के चित्रों को प्रकाश में लाने का श्रेय डी.एच. गार्डेन नामक विद्वान को है, जिन्होंने सन् 1936 ई. में यहाँ के चित्रों के संबंध में रेखा चित्रों तथा फलक चित्रों’ सहित एक विशद लेख प्रकाशित किया। इस क्षेत्र को पंचमढ़ी सम्भवत: इसलिये कहा जाता है कि लोक विश्वासानुसार यहाँ ‘पाण्डवों ने पाँच गुफाओं में निवास किया था। यहीं पर महादेव पर्वत के चारों ओर अवस्थित ‘इमली खोह’ गुफा में सांभर के आखेट का दृश्य, भाड़ा देव गुफा में शेर के आखेट का दृश्य, तथा महादेव बाजार में विशाल काय बकरी का चित्र प्राप्त हैं।