Explanations:
‘‘पोचमपल्ली’’ खूबसूरत डिजाइन की चमकदार रंगों की साडि़यों और विशेष प्रकार की बुनाई जिसे पोचमपल्ली भी कहते हैं यह ‘तेलंगाना’ का भाग है। इस साड़ी का नाम तेलंगाना के पोचमपल्ली स्थान के नाम पर रखा गया है। इन साड़ियों को विरासत के तौर पर सुरक्षित रखने के लिए 2005 में भारत सरकार द्वारा जीआई (GI) टैग दिया गया है।