Explanations:
‘व्यक्तिवृत्त (Ontogeny) जातिवृत्त (Phylogeny) को दोहराता है जाति-आवृत्ति नियम (पुनरावृत्ति सिद्धान्त) की संक्षिप्त परिभाषा है। जाति-आवृत्ति नियम (Biogenetic Law) 1860 के दशक में जर्मनी में अर्नेस्ट हेकल द्वारा प्रस्तावित विकास का एक सिद्धान्त है। बायोजेनेटिक नियम यह सिद्धांत देता है कि विकास के दौरान एक जंतु भ्रूण जिन चरणों से गुजरता है वे उस प्रजाति के पिछले विकासवादी रूपों की कालानुक्रमिक पुनरावृत्ति है।