search
Q: One of the merits of the______contract is that there is no need for detailed drawings at the time of allotting the contract and same will be prepared after the contract is awarded. अनुबंध का एक लाभ यह है कि अनुबंध आबंटित करते समय विस्तृत ड्राइंग की कोई आवश्यकता नहीं होती है और अनुबंध दिये जाने के बाद इसे तैयार किया जाएगा।
  • A. Cost plus percentage of cost लागत प्लस लागत का प्रतिशत
  • B. Lumpsum/एक मुश्त
  • C. Cost plus and cost free लागत प्लस और लागत मुक्त
  • D. Item rate/मद दर
Correct Answer: Option D - मद-दर ठेका (Item Rate Contract)–इस ठेके में कार्य की मदों तथा प्रत्येक मद की भुगतान दर का ठेका दिया जाता है। ठेकेदार को भुगतान पूर्ण की गई मदों की पैमाइश करके तथा अनुबंध में दर्शाए गए रेट पर किया जाता है। ■ मद-दर अनुबंध का एक लाभ यह है कि अनुबंध आबंटित करते समय विस्तृत ड्राइंग की कोई आवश्यकता नही है और अनुबंध दिये जाने के बाद इसे तैयार किया जाएगा। एक मुश्त ठेका (Lump Sump Contract)–प्रस्तावित कार्य को एक पूर्व-निर्धारित धनराशि में पूर्ण करने का ठेका देना, एक मुश्त ठेका कहलाता है। एक-मुश्त ठेके में सबसे बड़ा दोष यह है कि आवश्यक होने पर भी निर्माण कार्य में संशोधन/परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। एक मुश्त एवं मद-दर ठेका (Lump Sump and Item Rate Contract)––यह ऊपर वर्णित एक-मुश्त तथा मद-दर दोनों प्रकार के ठेकों का मिला जुड़ा रूप है।
D. मद-दर ठेका (Item Rate Contract)–इस ठेके में कार्य की मदों तथा प्रत्येक मद की भुगतान दर का ठेका दिया जाता है। ठेकेदार को भुगतान पूर्ण की गई मदों की पैमाइश करके तथा अनुबंध में दर्शाए गए रेट पर किया जाता है। ■ मद-दर अनुबंध का एक लाभ यह है कि अनुबंध आबंटित करते समय विस्तृत ड्राइंग की कोई आवश्यकता नही है और अनुबंध दिये जाने के बाद इसे तैयार किया जाएगा। एक मुश्त ठेका (Lump Sump Contract)–प्रस्तावित कार्य को एक पूर्व-निर्धारित धनराशि में पूर्ण करने का ठेका देना, एक मुश्त ठेका कहलाता है। एक-मुश्त ठेके में सबसे बड़ा दोष यह है कि आवश्यक होने पर भी निर्माण कार्य में संशोधन/परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। एक मुश्त एवं मद-दर ठेका (Lump Sump and Item Rate Contract)––यह ऊपर वर्णित एक-मुश्त तथा मद-दर दोनों प्रकार के ठेकों का मिला जुड़ा रूप है।

Explanations:

मद-दर ठेका (Item Rate Contract)–इस ठेके में कार्य की मदों तथा प्रत्येक मद की भुगतान दर का ठेका दिया जाता है। ठेकेदार को भुगतान पूर्ण की गई मदों की पैमाइश करके तथा अनुबंध में दर्शाए गए रेट पर किया जाता है। ■ मद-दर अनुबंध का एक लाभ यह है कि अनुबंध आबंटित करते समय विस्तृत ड्राइंग की कोई आवश्यकता नही है और अनुबंध दिये जाने के बाद इसे तैयार किया जाएगा। एक मुश्त ठेका (Lump Sump Contract)–प्रस्तावित कार्य को एक पूर्व-निर्धारित धनराशि में पूर्ण करने का ठेका देना, एक मुश्त ठेका कहलाता है। एक-मुश्त ठेके में सबसे बड़ा दोष यह है कि आवश्यक होने पर भी निर्माण कार्य में संशोधन/परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। एक मुश्त एवं मद-दर ठेका (Lump Sump and Item Rate Contract)––यह ऊपर वर्णित एक-मुश्त तथा मद-दर दोनों प्रकार के ठेकों का मिला जुड़ा रूप है।