Explanations:
विश्व ओजोन दिवस या ‘अन्तर्राष्ट्रीय ओजोन परत सरंक्षण दिवस’ 16 सितम्बर को पूरे विश्व में मनाया जाता है। ओजोन एक हल्के नीले रंग की गैस होती है जो ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं (O₃) से मिलकर बनी है। ओजोन परत सामान्यत: धरातल से 15 km से 35 km की ऊँचाई के बीच समताप मंडल में पाई जाती है। यह परत सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैगनी किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकती है।