Explanations:
ऑयल सम्प से दूषित गैसों आदि का बाहर निकालने की व्यवस्था क्रैंक केश वैन्टीलेशन कहलाती है। जब कम्बशन होता है, तो सिलेण्डर के अन्दर नाइट्रोजन, कार्बन मोनोआक्साइड, कार्बन डाई आक्साइड तथा जल वाष्प बनता है तथा पेट्रोल आदि में गन्धक होता है, जिससे ऑयल का गुण प्रभावित होता है। अत: इन गैसों को बाहर निकालने के लिए क्रैंक केश में एक व्यवस्था की जाती है इस व्यवस्था को क्रैंक केश वैन्टीलेशन कहते है।