Explanations:
ऑयल सम्प इंजन क्रैंक केस का निचला भाग होता है इसमें लुब्रीकेटिंग ऑयल भरा होता है। इस ऑयल को ऑयल पम्प खींचता है जिससे ऑयल इंजन के विभिन्न भागों तक पहुँचता है तथा लुब्रीकेशन के बाद यह ऑयल फिर वापस ऑयल सम्प में आ जाता है। यह एल्युमीनियम ऍलाय का बना होता है।