Explanations:
उतार–चढ़ाव विधि में उपकरण की ऊँचाई को ज्ञात नहीं किया जाता है बल्कि लेवल स्थापन के दो क्रमागत स्टेशनों पर लिए गए गज पाठ्यांको का अंतर निकाल कर पिछले स्टेशन से ज्ञात समानीत तल (R.L) में जोड़कर ज्ञात किया जाता है। यह विधि उपकरण ऊँचाई विधि से अधिक बेहतर होता है। चढ़ाव-उतार विधि में गणितीय जाँच की तीन विधियाँ हैं अर्थात् (∑B.S –∑F.S) = ∑Rise – ∑Fall) = (अंतिम R.L –प्रथम R.L) जबकि उपकरण ऊँचाई विधि में गणितीय जाँच की दो विधियाँ हैं अर्थात् ∑B.S – ∑F.S) = (अंतिम R.L–प्रथम R.L)। उतार चढ़ाव विधि मिट्टी कार्य की गणना के लिए अपनायी जाती है। नोट- आयोग ने विकल्प (b) सही माना है।