search
Q: निर्देश: (प्रश्न 53 से 55) निम्नलिखित जानकारी का ध्यान से अध्ययन करें और नीचे दिए गए सवाल का जवाब दें। टाइम्स लघु फिल्म पुरस्कार में नामित होने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदण्ड हैं– A. फिल्म की अवधि 20 मिनट से कम होनी चाहिए। B. फिल्म एक मूल कथानक होनी चाहिए (यानी, यह एक उपन्यास पर आधारित नहीं होनी चाहिए)। C. फिल्म यूट्यूब आदि अन्य माध्यमों पर रिलीज नहीं हुई होनी चाहिए। D. संवाद अंग्रेजी भाषा में ही होने चाहिए। हालांकि, यदि कोई फिल्म सभी उपरोक्त मानदण्डों को पूरा करती है, सिवाए– (i) ऊपर (C) के, पर यदि समतुल्य फिल्म बोर्ड से कॉपीराइट है, तो मामले को मुख्य न्यायपीठ के पास भेजा जा सकता है। (ii) ऊपर (D) के, पर यदि अंग्रेजी के उपशीर्षक हैं, तो मामले को प्रतियोगिता के समन्वयक के पास भेजा जा सकता है। (iii) नीचे दिए गए सवाल में, एक फिल्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। उपलब्ध कराई गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तय करें कि कौन-सी कार्रवाई उचित रहेगी।‘‘द गेम’’, एक अंग्रेजी उपशीर्षक वाली फ्रांसीसी लघु फिल्म है। यह पीटर द्वारा निर्देशित है, जिन्होंने इस फिल्म के लिए किसी भी उपन्यास से उल्लेख नहीं लिया है। फिल्म की लम्बाई 18 मिनट है और यह किसी भी अन्य मीडिया पर नहीं दिखाई गई है।
  • A. इस मामले को प्रतियोगिता के मुख्य न्यायपीठ के पास भेजा जाना है।
  • B. फिल्म का चयन किया जाना है।
  • C. फिल्म का चयन नहीं किया जाना है।
  • D. इस मामले को प्रतियोगिता के समन्वयक के पास भेजा जाना है।
Correct Answer: Option D - इसमें ऊपर दिये गये मानदण्डों के अनुसार इस मामले को प्रतियोगिता के समन्वयक के पास भेजा जाता है, क्योंकि यह एक उपशीर्षक वाली फिल्म है।
D. इसमें ऊपर दिये गये मानदण्डों के अनुसार इस मामले को प्रतियोगिता के समन्वयक के पास भेजा जाता है, क्योंकि यह एक उपशीर्षक वाली फिल्म है।

Explanations:

इसमें ऊपर दिये गये मानदण्डों के अनुसार इस मामले को प्रतियोगिता के समन्वयक के पास भेजा जाता है, क्योंकि यह एक उपशीर्षक वाली फिल्म है।