search
Q: निर्देश (प्र. सं. 105-110) नीचे दिए गए अनुच्छेद को पढि़ए और प्रश्नों के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए- जो सबसे महत्वपूर्ण बात इस प्रशिक्षण के दौरान सामने आई- वह थी छात्रों तथा शिक्षकों के बीच परस्पर सम्बन्ध। हमने अध्यापकों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया था कि वे प्रत्येक छात्र की भावना की कद्र करें तथा यह देखें कि छात्र क्या चाहता है। यदि एक बार छात्र शिक्षक से डरना बन्द कर देता है तथा दोनों के बीच एक दोस्ताना रिश्ता कायम हो जाता है तो छात्र/छात्रा के लिए सीखना आनन्ददायक और आसान हो जाता है। शिक्षक की निकटता और उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है, चाहे वह कक्षा में बैठकर हो या स्कूल के बाद खेल के मैदान में। इससे शिक्षक एवं छात्र एक दूसरे के निकट आ जाते हैं तथा छात्र के सम्पूर्ण विकास में इसका बहुत योगदान रहता है। दूसरा महत्वपूर्ण पहलू यह है कि शासकीय शिक्षकों के साथ भी एक रिश्ता बनाए रखना चाहिए क्योंकि समान्तर शिक्षकों के रहते नियमित शिक्षक प्राय: यह समझने लगते हैं कि उनकी कोई आवश्यकता नहीं है। एक तरह से वे निश्चिन्त हो जाते हैं तथा सारा काम समान्तर शिक्षकों पर डाल देते हैं।शिक्षक और छात्रों के बीच कैसा सम्बन्ध लेखक को प्रिय है?
  • A. मित्रवत् सम्बन्ध
  • B. शिक्षक के प्रति श्रद्धापूर्ण व्यवहार
  • C. अनुशासन में रहकर शिक्षक की बात सुनी जाए
  • D. उपरोक्त सभी
Correct Answer: Option A - शिक्षक और छात्रों के मध्य मित्रवत सम्बन्ध लेखक को प्रिय है। इस प्रकार के सम्बन्ध से छात्र/छात्रा के लिए सीखना अनन्ददायक और आसान हो जाता है। शिक्षक से छात्रों की निकटता और उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है।
A. शिक्षक और छात्रों के मध्य मित्रवत सम्बन्ध लेखक को प्रिय है। इस प्रकार के सम्बन्ध से छात्र/छात्रा के लिए सीखना अनन्ददायक और आसान हो जाता है। शिक्षक से छात्रों की निकटता और उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है।

Explanations:

शिक्षक और छात्रों के मध्य मित्रवत सम्बन्ध लेखक को प्रिय है। इस प्रकार के सम्बन्ध से छात्र/छात्रा के लिए सीखना अनन्ददायक और आसान हो जाता है। शिक्षक से छात्रों की निकटता और उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है।