Q: निर्देश: गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों (प्र.सं. 150 से 158) में सबसे उचित विकल्प चुनिए। समस्याओं का हल ढूढने की क्षमता पर एक अध्ययन किया गया। इसमें भारत में तीन तरह के बच्चों के बीच तुलना की गई- एक तरफ वे बच्चे जो दुकानदारी करते हैं पर स्कूल नहीं जाते, ऐसे बच्चे जो दुकान सँभालते हैं और स्कूल भी जाते हैं और तीसरा समूह उन बच्चों का था जो स्कूल जाते हैं पर दुकान पर कोई मदद नहीं करते। उनसे गणना के बाद इबारती सवाल पूछे गए। दोनों ही तरह के सवालों में उन स्कूली बच्चों ने जो दुकानदार नहीं है, मौखिक गणना या मनगणित का प्रयोग बहुत कम किया, बनिस्बत उनके जो दुकानदार थे। स्कूली बच्चो ने ऐसी गलतियाँ भी कीं, जिनका कारण नहीं समझा जा सकता। इससे यह साबित होता है कि दुकानदारी से जुड़े हुए बच्चे हिसाब लगाने में गलती नहीं कर सकते क्योंकि इसका सीधा असर उनके काम पर पड़ता है, जबकि स्कूलों के बच्चे वहीं हिसाब लगाने में अक्सर भयंकर गलतियाँ कर देते हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि जिन बच्चों को रोजमर्रा की जिंदगी में इस तरह के सवालों से जूझना पड़ता है, वे अपने लिए जरूरी गतिणतीय क्षमता हासिल कर लेते हैं। लेकिन साथ ही इस बात पर भी गौर करना महत्वपूर्ण है कि इस तरह की दक्षताएँ एक स्तर तक और एक कार्य-क्षेत्र तक सीमित होकर रह जाती हैं। इसलिए वे सामाजिक व सांस्कृतिक परिवेश जो कि ज्ञान को बनाने व बढ़ाने में मदद करते हैं, वही उस ज्ञान को संकुचित और सीमित भी कर सकते है।अनुच्छेद के आधार पर बताइए कि सामाजिक व सांस्कृतिक परिवेश ज्ञान को –
A.
सीमित कर सकता है
B.
बनाने में मदद भी करता है और उसे संकुचित, सीमित भी कर सकता है
C.
बनाने में मदद करता है
D.
संकुचित कर सकता है
Correct Answer:
Option B - मानव एक सामाजिक प्राणी है, और वह अगल-बगल के सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश सतत ग्रहण करता है, तथा उसके अनुसार ही संकुचित या विस्तृत आचरण को प्रकट करता है।
B. मानव एक सामाजिक प्राणी है, और वह अगल-बगल के सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश सतत ग्रहण करता है, तथा उसके अनुसार ही संकुचित या विस्तृत आचरण को प्रकट करता है।
Explanations:
मानव एक सामाजिक प्राणी है, और वह अगल-बगल के सामाजिक-सांस्कृतिक परिवेश सतत ग्रहण करता है, तथा उसके अनुसार ही संकुचित या विस्तृत आचरण को प्रकट करता है।
Download Our App
Download our app to know more Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipisicing elit.
Excepturi, esse.
YOU ARE NOT LOGIN
Unlocking possibilities: Login required for a world of personalized
experiences.