search
Q: निर्देश (55-60): निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। बहुत दिनों से सोच रहा था, थोड़ी धरती पाऊँ उस धरती में बाग बगीचा, जो हो सके लगाऊँ। खिलें फूल -फल, चिड़ियाँ बोलें, प्यारी खुशबू डोले, ताजी हवा जलाशय में अपना हर अंग भिगो ले। हो सकता है पास तुम्हारे, अपनी कुछ धरती हो फूल -फल लदे अपने उपवन हों, अपनी परती धरती हो। होे सकता है छोटी-सी क्यारी हो, महक रही हो छोटी-सी खेती हो जो फसलों से दहक रही हों यदि लेखक के पास थोड़ी-सी धरती होती, तो वह क्या नहीं करता?
  • A. बगीचा लगाना।
  • B. खेती करना।
  • C. पेड़-पौधे लगाना।
  • D. नहर बनाना
Correct Answer: Option D - यदि लेखक के पास थोड़ी-सी धरती होती, तो वह उसमें नहर नहीं बनाता अपितु लेखक के पास थोड़ी-सी धरती होती तो वह बगीचा लगाता, खेती करता तथा पेड़-पौधे लगाता।
D. यदि लेखक के पास थोड़ी-सी धरती होती, तो वह उसमें नहर नहीं बनाता अपितु लेखक के पास थोड़ी-सी धरती होती तो वह बगीचा लगाता, खेती करता तथा पेड़-पौधे लगाता।

Explanations:

यदि लेखक के पास थोड़ी-सी धरती होती, तो वह उसमें नहर नहीं बनाता अपितु लेखक के पास थोड़ी-सी धरती होती तो वह बगीचा लगाता, खेती करता तथा पेड़-पौधे लगाता।