search
Q: निर्देश (196-204): निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। तमिलनाडु भारत के दक्षिणी छोर पर बसा राज्य है, जिसे प्रकृति ने मैदानी, समुद्री तथा पर्वतीय विभिन्नताएँ प्रदान कर अपने हाथों से सवारा है। यहाँ के मूल निवासी द्रविड़ हैं और तमिल भाषा बोलते हैं। इस राज्य को वास्तुशिल्प, मूर्ति तथा भवन निर्माण कला की दृष्टि से समृद्ध बनाने में चोल और चेर वंश के राजाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। तमिलनाडु को मंदिरों का राज्य भी कहा जाता है। यहाँ अनेक प्राचीन मंदिर हैं जो स्थापत्य कला के अद्वितीय नमूने हैं। ‘अत्यंत’ का संधि-विच्छेद है-
  • A. अ + त्यंत
  • B. अत + यंत
  • C. अति + अंत
  • D. अति + त्यंत
Correct Answer: Option C - अत्यंत का संधि विच्छेद है- अति + अंत यदि ‘इ’, ‘ई’, ‘उ’, ‘ऊ’ और ऋ के बाद कोई भिन्न स्वर आए तो इ-ई का य् ‘उ-ऊ’ का ‘व्’ और ऋ का ‘र्’ हो जाता है। जैसे- यदि +अपि = यद्यपि अति + उत्तम = अत्युत्तम
C. अत्यंत का संधि विच्छेद है- अति + अंत यदि ‘इ’, ‘ई’, ‘उ’, ‘ऊ’ और ऋ के बाद कोई भिन्न स्वर आए तो इ-ई का य् ‘उ-ऊ’ का ‘व्’ और ऋ का ‘र्’ हो जाता है। जैसे- यदि +अपि = यद्यपि अति + उत्तम = अत्युत्तम

Explanations:

अत्यंत का संधि विच्छेद है- अति + अंत यदि ‘इ’, ‘ई’, ‘उ’, ‘ऊ’ और ऋ के बाद कोई भिन्न स्वर आए तो इ-ई का य् ‘उ-ऊ’ का ‘व्’ और ऋ का ‘र्’ हो जाता है। जैसे- यदि +अपि = यद्यपि अति + उत्तम = अत्युत्तम