search
Q: निर्देश (151-159): निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त वाले विकल्प को चुनिए। समय की उपेक्षा करने वालों को समय नष्ट कर देता है। महात्मा गाँधी सभी कार्य निर्धारित समय पर करते थे इसलिए अत्यंत व्यस्त होते हुए भी निरंतर प्रगति करते हुए सफलतम महान व्यक्तियों की श्रेणी में पहुँचे। जेम्स वॉट, मैडम क्यूरी और एडीसन ने समय के प्रत्येक पल का सही उपयोग कर संसार को महान आविष्कार प्रदान किए। समय का सदुपयोग भाग्य निर्माण की आधारशिला है। असमय कार्य करने वाले कायर और निरुद्यमी बन जाते हैं। अपने कर्तव्य कर्म को बिना विलंब किए करना ही समय का सदुपयोग है। ऐसा करने वाला ही समय का पारखी भी है। जो समय का सदुपयोग करना जान लेता है वह जीवन को सही ढंग से जीना सीख जाता है। हर व्यक्ति को पैसों की अपेक्षा समय का अधिक हिसाब रखना होगा । तभी वह अपने क्षेत्र में सफल हो पाएगा। समूह में भिन्न शब्द है-
  • A. जेम्स वॉट
  • B. मैडम क्यूरी
  • C. महात्मा गाँधी
  • D. व्यक्ति
Correct Answer: Option D - समूह में भिन्न शब्द ‘व्यक्ति’ है। शेष दिए गए नाम जेम्स वॉट, मैडम क्यूरी तथा महात्मा गाँधी व्यक्तिवाचक संज्ञा है जबकि ‘व्यक्ति’ शब्द जाति वाचक संज्ञा का बोध कराता है।
D. समूह में भिन्न शब्द ‘व्यक्ति’ है। शेष दिए गए नाम जेम्स वॉट, मैडम क्यूरी तथा महात्मा गाँधी व्यक्तिवाचक संज्ञा है जबकि ‘व्यक्ति’ शब्द जाति वाचक संज्ञा का बोध कराता है।

Explanations:

समूह में भिन्न शब्द ‘व्यक्ति’ है। शेष दिए गए नाम जेम्स वॉट, मैडम क्यूरी तथा महात्मा गाँधी व्यक्तिवाचक संज्ञा है जबकि ‘व्यक्ति’ शब्द जाति वाचक संज्ञा का बोध कराता है।