search
Q: निर्देश (121–129) : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए। आजकल बड़े-बड़े कल-कारखानें, उद्योगशालाएँ अपनी धुआँ उगलती चिमनियों से वायुमंंडल में प्राणघातक जहरीली हवाएँ प्रसारित कर रही हैं। इन उद्योगशालाओं और कारखानों में प्रयुक्त होने वाला पानी अनेक प्रकार के जहरीले रसायनों से युक्त अवशेष के रूप में नदियों में बेहिचक ऊँडेला जा रहा है जो नदियों के प्राकृतिक जल को अपेय बना रहा है। इसके अलावा सड़कों पर दौड़ते वाहन, उनका धुआँ और जहरीली गैसें भी इस प्रदूषण में अपना अंशदान कर रही हैं। इस चौतरफा आक्रमण से मानव सभ्यता का बच पाना एक कठिन कार्य लग रहा है क्योंकि प्राणवायु के अभाव में जीवन के संभव रहने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। ‘प्राणवायु के अभाव में जीवन के संभव रहने की कल्पना भी नहीं की जा सकती।’ वाक्य में रेखांकित पद के स्थान पर प्रयुक्त किया जा सकता है
  • A. अभावपूर्ण
  • B. अनुपस्थिति
  • C. अतिशयता
  • D. अभावग्रस्त
Correct Answer: Option B - ‘प्राणवायु के अभाव में जीवन के संभव रहने की कल्पना भी नहीं की जा सकती।’ वाक्य में अभाव पद के स्थान पर अनुपस्थिति शब्द प्रयुक्त किया जा सकता है।
B. ‘प्राणवायु के अभाव में जीवन के संभव रहने की कल्पना भी नहीं की जा सकती।’ वाक्य में अभाव पद के स्थान पर अनुपस्थिति शब्द प्रयुक्त किया जा सकता है।

Explanations:

‘प्राणवायु के अभाव में जीवन के संभव रहने की कल्पना भी नहीं की जा सकती।’ वाक्य में अभाव पद के स्थान पर अनुपस्थिति शब्द प्रयुक्त किया जा सकता है।