Explanations:
नानकमत्ता साहिब सिखों का पवित्र तीर्थ स्थान है। यह स्थान ऊधमसिंहनगर जिले के नानकमत्ता नगर में स्थित है। सिखों के प्रथम गुरू नानकदेव जी करतारपुर से उधमसिंह नगर स्थित नानकमत्ता स्थान पर आये थे। इस स्थान का प्राचीन नाम गोरखमत्ता था। बाद में गुरू जी के आगमन के फलस्वरूप यह स्थान नानकमत्ता के नाम से प्रसिद्ध हुआ।