Explanations:
उपर्युक्त विकल्पों में संयुक्त वाक्य निम्न होगा– विजय ने दौड़ में भाग लिया और उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संयुक्त वाक्य– जिन वाक्यों में दो या दो से अधिक स्वतन्त्र उपवाक्य समानाधिकरण योजक शब्दों (और, परन्तु, इसलिए आदि) के माध्यम से जुड़े रहते है उन्हें संयुक्त वाक्य कहते हैं। जैसे– राम ने पढ़ाई नहीं किया इसलिए वह परीक्षा मे अनुत्तीर्ण हो गया।