search
Q: निम्नलिखित वाक्य को सरल वाक्य में परिवर्तित करे। ‘‘अतिथि आये और कार्यक्रम शुरू हुआ’’
  • A. अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरू हुआ
  • B. अतिथि आये, कार्यक्रम शुरू हुआ
  • C. अतिथि के आने पर ही कार्यक्रम शुरू हो पाया
  • D. उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • E. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option A - ‘अतिथि आये और कार्यक्रम शुरू हुआ’ एक संयुक्त वाक्य है। इसका सरल वाक्य ‘अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरू हुआ’, होगा। रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते हैं। (1) सरल वाक्य–जिन वाक्यों में केवल एक ही उद्देश्य और एक ही विधेय होता है, उन्हें सरल वाक्य या साधारण वाक्य कहते हैं। जैसे– (1) राम पढ़ता है। (2) मीरा विद्यालय जा रही है। (2) संयुक्त वाक्य–जब दो या दो से अधिक सरल वाक्य योजकों (और, तथा, एवं, या, अत:, ....) से जुड़े हों, तो उन्हें संयुक्त वाक्य कहते हैं। जैसे– मोहन खाना खाया और सो गया। (3) मिश्र वाक्य–जिन वाक्यों में एक प्रधान उपवाक्य हो और अन्य आश्रित उपवाक्य हो, जो आपस में ‘की’, क्योंकि, जो, जितना, उतना, जैसा, वैसा, जब, तब, जहाँ, वहाँ, आदि से मिश्रित हों, उन्हें मिश्रित वाक्य कहते हैं। जैसे– वह लड़का जो खाना खा रहा है, वह मेरा भाई है।
A. ‘अतिथि आये और कार्यक्रम शुरू हुआ’ एक संयुक्त वाक्य है। इसका सरल वाक्य ‘अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरू हुआ’, होगा। रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते हैं। (1) सरल वाक्य–जिन वाक्यों में केवल एक ही उद्देश्य और एक ही विधेय होता है, उन्हें सरल वाक्य या साधारण वाक्य कहते हैं। जैसे– (1) राम पढ़ता है। (2) मीरा विद्यालय जा रही है। (2) संयुक्त वाक्य–जब दो या दो से अधिक सरल वाक्य योजकों (और, तथा, एवं, या, अत:, ....) से जुड़े हों, तो उन्हें संयुक्त वाक्य कहते हैं। जैसे– मोहन खाना खाया और सो गया। (3) मिश्र वाक्य–जिन वाक्यों में एक प्रधान उपवाक्य हो और अन्य आश्रित उपवाक्य हो, जो आपस में ‘की’, क्योंकि, जो, जितना, उतना, जैसा, वैसा, जब, तब, जहाँ, वहाँ, आदि से मिश्रित हों, उन्हें मिश्रित वाक्य कहते हैं। जैसे– वह लड़का जो खाना खा रहा है, वह मेरा भाई है।

Explanations:

‘अतिथि आये और कार्यक्रम शुरू हुआ’ एक संयुक्त वाक्य है। इसका सरल वाक्य ‘अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरू हुआ’, होगा। रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते हैं। (1) सरल वाक्य–जिन वाक्यों में केवल एक ही उद्देश्य और एक ही विधेय होता है, उन्हें सरल वाक्य या साधारण वाक्य कहते हैं। जैसे– (1) राम पढ़ता है। (2) मीरा विद्यालय जा रही है। (2) संयुक्त वाक्य–जब दो या दो से अधिक सरल वाक्य योजकों (और, तथा, एवं, या, अत:, ....) से जुड़े हों, तो उन्हें संयुक्त वाक्य कहते हैं। जैसे– मोहन खाना खाया और सो गया। (3) मिश्र वाक्य–जिन वाक्यों में एक प्रधान उपवाक्य हो और अन्य आश्रित उपवाक्य हो, जो आपस में ‘की’, क्योंकि, जो, जितना, उतना, जैसा, वैसा, जब, तब, जहाँ, वहाँ, आदि से मिश्रित हों, उन्हें मिश्रित वाक्य कहते हैं। जैसे– वह लड़का जो खाना खा रहा है, वह मेरा भाई है।