search
Q: निम्नलिखित मिश्र धातुओं में से कौन सी अपने संघटन के दृष्टिकोण से सुमेलित नहीं है : मिश्र धातु संघटन
  • A. पीतल तांबा तथा जस्ता
  • B. गन मेटल तांबा, टिन एवं जस्ता
  • C. नाइक्रोम निकिल, आयरन एवं क्रोमियम
  • D. सोल्डर लेड तथा जिंक
Correct Answer: Option D - (a) पीतल, ताँबा तथा जस्ता का संघटन है। इसका उपयोग बर्तन तथा मूर्तियों के निर्माण में करते है। (b) गनमेटल- गनमेटल, ताँबा, टिन एवं जस्ता का मिश्रण है। इसका उपयोग बंदूको तथा मशीनों के पुर्जों के निर्माण से करते हैं। (c) नाइक्रोम- नाइक्रोम निकिल, क्रोमियम और आयरन का मिश्र धातु है। विद्युत हीटर की कुण्डली नाइक्रोम की ही बनी होती है। (d) सोल्डर- सोल्डर, टिन तथा लेड की बनी होती है न कि जिंक तथा लेड की। इसका उपयोग विद्युत उपकरण में किया जाता है।
D. (a) पीतल, ताँबा तथा जस्ता का संघटन है। इसका उपयोग बर्तन तथा मूर्तियों के निर्माण में करते है। (b) गनमेटल- गनमेटल, ताँबा, टिन एवं जस्ता का मिश्रण है। इसका उपयोग बंदूको तथा मशीनों के पुर्जों के निर्माण से करते हैं। (c) नाइक्रोम- नाइक्रोम निकिल, क्रोमियम और आयरन का मिश्र धातु है। विद्युत हीटर की कुण्डली नाइक्रोम की ही बनी होती है। (d) सोल्डर- सोल्डर, टिन तथा लेड की बनी होती है न कि जिंक तथा लेड की। इसका उपयोग विद्युत उपकरण में किया जाता है।

Explanations:

(a) पीतल, ताँबा तथा जस्ता का संघटन है। इसका उपयोग बर्तन तथा मूर्तियों के निर्माण में करते है। (b) गनमेटल- गनमेटल, ताँबा, टिन एवं जस्ता का मिश्रण है। इसका उपयोग बंदूको तथा मशीनों के पुर्जों के निर्माण से करते हैं। (c) नाइक्रोम- नाइक्रोम निकिल, क्रोमियम और आयरन का मिश्र धातु है। विद्युत हीटर की कुण्डली नाइक्रोम की ही बनी होती है। (d) सोल्डर- सोल्डर, टिन तथा लेड की बनी होती है न कि जिंक तथा लेड की। इसका उपयोग विद्युत उपकरण में किया जाता है।