Explanations:
लॉर्ड रिपन ने स्थानीय स्वशासन को भारत में वर्ष 1882 में लागू किया था। गाँव और जिला स्तर के शासन को स्थानीय शासन कहते हैं तथा इससे आशय ऐसे शासन से है, जिसमें राजनीतिक शक्ति का विस्तार आम आदमी के हाथों तक हो जिससे वे अपनी स्थानीय समस्याओं का निराकरण स्वयं कर सकें व प्रशासन में निर्णायक भूमिका अदा कर सकें।