search
Q: निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य मिश्र वाक्य है?
  • A. यज्ञदत्त देवदत्त को व्याकरण पढ़ाता है।
  • B. वह उड़ती हुई चिडि़या पहचानता है।
  • C. उसमें न पत्ते थे, न फूल थे।
  • D. मैंने सुना है कि आपके देश में अच्छा राजप्रबंध है।
Correct Answer: Option D - दिए गये वाक्य में ‘मैने सुना है कि आपके देश में अच्छा राजप्रबंध है’ मिश्र वाक्य का उदाहरण है। जिस वाक्य में एक साधारण वाक्य के अतिरिक्त उसके अधीन कोई दूसरा अंगवाक्य हो, उसे मिश्र वाक्य कहते हैं। मिश्र वाक्य के उपवाक्य प्राय: कि, जो, जहाँ, जिसने, ज्यों ही, जैसे-वैसे, क्योंकि, यदि तो, आदि व्यधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़े होते हैं। जैसे– मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत जीतेगा।
D. दिए गये वाक्य में ‘मैने सुना है कि आपके देश में अच्छा राजप्रबंध है’ मिश्र वाक्य का उदाहरण है। जिस वाक्य में एक साधारण वाक्य के अतिरिक्त उसके अधीन कोई दूसरा अंगवाक्य हो, उसे मिश्र वाक्य कहते हैं। मिश्र वाक्य के उपवाक्य प्राय: कि, जो, जहाँ, जिसने, ज्यों ही, जैसे-वैसे, क्योंकि, यदि तो, आदि व्यधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़े होते हैं। जैसे– मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत जीतेगा।

Explanations:

दिए गये वाक्य में ‘मैने सुना है कि आपके देश में अच्छा राजप्रबंध है’ मिश्र वाक्य का उदाहरण है। जिस वाक्य में एक साधारण वाक्य के अतिरिक्त उसके अधीन कोई दूसरा अंगवाक्य हो, उसे मिश्र वाक्य कहते हैं। मिश्र वाक्य के उपवाक्य प्राय: कि, जो, जहाँ, जिसने, ज्यों ही, जैसे-वैसे, क्योंकि, यदि तो, आदि व्यधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़े होते हैं। जैसे– मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत जीतेगा।