Explanations:
किसी दिये गये समस्या को विभिन्न तरीके से हल करने के लिए कहना, बच्चों को गम्भीर रूप से सोचने के लिए आमंत्रित करता है, क्योंकि समस्या को विभिन्न तरीके से हल करने के लिए अपसारी चिंतन आवश्यक होता है और अपसारी चिंतन में किसी समस्या पर विविध तरीके से विचार किया जाता है।