Explanations:
DOS (Disk Operating System) के सारे काम Command पर आधारित होते थे और कम्प्यूटर से कोई काम करवाने के लिए लम्बे लम्बे कमांड देने होते थे। बाद में इसे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा खरीद लिया गया इसी वजह से इसे MS DOS के नाम से जाना गया। माइक्रोसाफ्ट ने इसका विकास करके Windows version पेश किया जो पूरी तरह ग्राफिक्स पर आधारित है।