Explanations:
‘‘चिकनकारी’’ एक पारंपरिक कढ़ाई शैली है, जिसकी उत्पत्ति उत्तर प्रदेश के ‘‘लखनऊ’’ शहर में हुई थी। चिकनकारी की उत्पत्ति का श्रेय मुगलकाल को दिया जाता है। यह कढ़ाई कला दरबारी परिधान और वस्त्रों पर प्रमुखता से की जाती थी, धीरे-धीरे यह स्थानीय कारीगरों के बीच फैल गई और लखनऊ की पहचान बन गई।