search
Q: निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद पंचायती राज से संबंधित है?
  • A. अनुच्छेद 243
  • B. अनुच्छेद 324
  • C. अनुच्छेद 124
  • D. अनुच्छेद 73
Correct Answer: Option A - 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के द्वारा संविधान में एक नया भाग ‘भाग IX’ जोड़ा गया, जिसके अन्तर्गत अनुच्छेद 243 से 243 (ण) तक पंचायती राज से संबंधित प्रावधान है। इस संशोधन के माध्यम से संविधान में एक नई अनुसूची (ग्यारहवीं अनुसूची) को भी जोड़ा गया, जिसमें पंचायतों के 29 कार्यकारी विषय शामिल है। • अनुच्छेद -324 का संबंध चुनाव आयोग के गठन तथा अनुच्छेद 124 सर्वाेच्च न्यायालय की स्थापना से संबंधित है। • अनुच्छेद 73 संघ की कार्यकारी शक्ति के विस्तार से संबंधित है।
A. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के द्वारा संविधान में एक नया भाग ‘भाग IX’ जोड़ा गया, जिसके अन्तर्गत अनुच्छेद 243 से 243 (ण) तक पंचायती राज से संबंधित प्रावधान है। इस संशोधन के माध्यम से संविधान में एक नई अनुसूची (ग्यारहवीं अनुसूची) को भी जोड़ा गया, जिसमें पंचायतों के 29 कार्यकारी विषय शामिल है। • अनुच्छेद -324 का संबंध चुनाव आयोग के गठन तथा अनुच्छेद 124 सर्वाेच्च न्यायालय की स्थापना से संबंधित है। • अनुच्छेद 73 संघ की कार्यकारी शक्ति के विस्तार से संबंधित है।

Explanations:

73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के द्वारा संविधान में एक नया भाग ‘भाग IX’ जोड़ा गया, जिसके अन्तर्गत अनुच्छेद 243 से 243 (ण) तक पंचायती राज से संबंधित प्रावधान है। इस संशोधन के माध्यम से संविधान में एक नई अनुसूची (ग्यारहवीं अनुसूची) को भी जोड़ा गया, जिसमें पंचायतों के 29 कार्यकारी विषय शामिल है। • अनुच्छेद -324 का संबंध चुनाव आयोग के गठन तथा अनुच्छेद 124 सर्वाेच्च न्यायालय की स्थापना से संबंधित है। • अनुच्छेद 73 संघ की कार्यकारी शक्ति के विस्तार से संबंधित है।