search
Q: निम्नलिखित कथन पढें और सही विकल्प चुनें- अभिकथन (A): पृथ्वी सौर मंडल में एक अद्भुत ग्रह है। कारण (R): पृथ्वी पर पानी और हवा उपस्थित हैं जो जीवन की उपस्थिति में सहायक हैं।
  • A. (A) और(R) दोनों सही है, (R) सही व्याख्या है (A) कि
  • B. (A) और (R) दोनों सही हैं, (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की
  • C. (A) सही लेकिन (R) गलत हैं
  • D. (A) और (R) दोनों गलत हैं।
Correct Answer: Option A - पृथ्वी न तो अधिक गर्म है और न ही अधिक ठंडी। यहाँ पानी एवं वायु उपस्थित है, जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। वायु में जीवन के लिए आवश्यक गैसें- आक्सीजन, कार्बन डाई आक्साइड, नाइट्रोजन आदि उपस्थित है। पृथ्वी को नीला ग्रह की संज्ञा भी प्रदान की जाती है, क्योंकि इसके 2/3 भाग में पानी है। इन्हीं कारणों से पृथ्वी सौर मण्डल का सबसे अद्भुत ग्रह है। इस प्रकार कथन (A) और (R) दोनों सही है और (R) द्वारा (A) की सही व्याख्या होती है।
A. पृथ्वी न तो अधिक गर्म है और न ही अधिक ठंडी। यहाँ पानी एवं वायु उपस्थित है, जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। वायु में जीवन के लिए आवश्यक गैसें- आक्सीजन, कार्बन डाई आक्साइड, नाइट्रोजन आदि उपस्थित है। पृथ्वी को नीला ग्रह की संज्ञा भी प्रदान की जाती है, क्योंकि इसके 2/3 भाग में पानी है। इन्हीं कारणों से पृथ्वी सौर मण्डल का सबसे अद्भुत ग्रह है। इस प्रकार कथन (A) और (R) दोनों सही है और (R) द्वारा (A) की सही व्याख्या होती है।

Explanations:

पृथ्वी न तो अधिक गर्म है और न ही अधिक ठंडी। यहाँ पानी एवं वायु उपस्थित है, जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। वायु में जीवन के लिए आवश्यक गैसें- आक्सीजन, कार्बन डाई आक्साइड, नाइट्रोजन आदि उपस्थित है। पृथ्वी को नीला ग्रह की संज्ञा भी प्रदान की जाती है, क्योंकि इसके 2/3 भाग में पानी है। इन्हीं कारणों से पृथ्वी सौर मण्डल का सबसे अद्भुत ग्रह है। इस प्रकार कथन (A) और (R) दोनों सही है और (R) द्वारा (A) की सही व्याख्या होती है।