search
Q: निम्नलिखित कथनों को पढि़ए और सही विकल्प का चयन कीजिए अभिकथन (A) सोडियम का भण्डारण जल में किया जाता है। कारण (R) सोडियम तीव्रता से ऑक्सीजन से अभिक्रिया करता है। कूट
  • A. (A) और (R) दोनों सत्य है और (A) का सही कारण (R) है।
  • B. (A) और (R) दोनों सत्य है किन्तु (A) का सही कारण (R) नहीं है।
  • C. (A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है।
  • D. (A) असत्य है, किन्तु (R) सत्य है।
Correct Answer: Option D - सोडियम धातु बहुत अभिक्रियाशील होता है। यह आक्सीजन और जल के साथ अत्यन्त तीव्र अभिक्रिया करता है। अभिक्रिया में बहुत अधिक ऊष्मा उत्पन्न होती है इसलिए इसे मिट्टी के तेल में संचित करके रखा जाता है। अत: कथन (A) असत्य है तथा कथन (R) सत्य है। नोट- फास्फोरस एक बहुत सक्रिय अधातु है वायु में खुला रखने पर यह आग पकड़ लेता है। फॉस्फोरस से वायुमण्डलीय ऑक्सीजन का संपर्क न हो इसलिए इसे जल में रखा जाता है।
D. सोडियम धातु बहुत अभिक्रियाशील होता है। यह आक्सीजन और जल के साथ अत्यन्त तीव्र अभिक्रिया करता है। अभिक्रिया में बहुत अधिक ऊष्मा उत्पन्न होती है इसलिए इसे मिट्टी के तेल में संचित करके रखा जाता है। अत: कथन (A) असत्य है तथा कथन (R) सत्य है। नोट- फास्फोरस एक बहुत सक्रिय अधातु है वायु में खुला रखने पर यह आग पकड़ लेता है। फॉस्फोरस से वायुमण्डलीय ऑक्सीजन का संपर्क न हो इसलिए इसे जल में रखा जाता है।

Explanations:

सोडियम धातु बहुत अभिक्रियाशील होता है। यह आक्सीजन और जल के साथ अत्यन्त तीव्र अभिक्रिया करता है। अभिक्रिया में बहुत अधिक ऊष्मा उत्पन्न होती है इसलिए इसे मिट्टी के तेल में संचित करके रखा जाता है। अत: कथन (A) असत्य है तथा कथन (R) सत्य है। नोट- फास्फोरस एक बहुत सक्रिय अधातु है वायु में खुला रखने पर यह आग पकड़ लेता है। फॉस्फोरस से वायुमण्डलीय ऑक्सीजन का संपर्क न हो इसलिए इसे जल में रखा जाता है।