search
Q: निम्नलिखित कथनों A, B तथा C पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए। A. पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल अपने चारों ओर के वायुमंडल को थामे रखता है। B. वायुमंडल में केवल कई प्रकार की गैस पाई जाती हैं। C. जैवमंडल पृथ्वी का एक संकीर्ण क्षेत्र है जहाँ केवल स्थल और वायु परस्पर मिलते हैं।
  • A. केवल (A) सही है
  • B. केवल (B) सही है
  • C. केवल (C) सही है
  • D. केवल (A) तथा (C) सही है
Correct Answer: Option A - पृथ्वी का गुरूत्वाकर्षण बल प्रत्येक वस्तु को अपनी ओर आकर्षित करती है, अत: पृथ्वी का गुरूत्वाकर्षण बल अपने चारों ओर के वायु मण्डल को थामे रखता है। पृथ्वी सभी वस्तुओं को अपने केन्द्र की ओर आकर्षित करती है इस आकर्षण बल को ही गुरूत्वाकर्षण बल कहते है। वायुमण्डल में गैसों के साथ-साथ धूल के कण और जलवाष्प भी पायी जाती है। जल, थल और वायुमण्डल का वह भाग जहाँ जीवन पाया जाता है जैव मण्डल कहलाता है।
A. पृथ्वी का गुरूत्वाकर्षण बल प्रत्येक वस्तु को अपनी ओर आकर्षित करती है, अत: पृथ्वी का गुरूत्वाकर्षण बल अपने चारों ओर के वायु मण्डल को थामे रखता है। पृथ्वी सभी वस्तुओं को अपने केन्द्र की ओर आकर्षित करती है इस आकर्षण बल को ही गुरूत्वाकर्षण बल कहते है। वायुमण्डल में गैसों के साथ-साथ धूल के कण और जलवाष्प भी पायी जाती है। जल, थल और वायुमण्डल का वह भाग जहाँ जीवन पाया जाता है जैव मण्डल कहलाता है।

Explanations:

पृथ्वी का गुरूत्वाकर्षण बल प्रत्येक वस्तु को अपनी ओर आकर्षित करती है, अत: पृथ्वी का गुरूत्वाकर्षण बल अपने चारों ओर के वायु मण्डल को थामे रखता है। पृथ्वी सभी वस्तुओं को अपने केन्द्र की ओर आकर्षित करती है इस आकर्षण बल को ही गुरूत्वाकर्षण बल कहते है। वायुमण्डल में गैसों के साथ-साथ धूल के कण और जलवाष्प भी पायी जाती है। जल, थल और वायुमण्डल का वह भाग जहाँ जीवन पाया जाता है जैव मण्डल कहलाता है।