Explanations:
गुप्तकाल में व्यापार जो विदेशों से होता था उसमें भी गिरावट आ गयी। इसका प्रमाण हमें कुमारगुप्त के प्रथम कालीन मन्दसौर अभिलेख से मिलता है जिससे ज्ञात होता है कि पट्टवाय श्रेणी (रेशम बुनकरों की श्रेणी) लाट विषय (जिला) से अपना काम छोड़कर पश्चिम मालवा में आकर बस गयी और दूसरे काम करने लगे।