Explanations:
बरसीम चारे की मुख्य फसल है इसका चारा अन्य की अपेक्षा स्वादिष्ट व सरस होता है। इस चारे में पाचक प्रोटीन सर्वाधिक (20%) पाई जाती है व फॉस्फोरस, कैल्शियम (2%) तथा वसा (3%) होता है। यह एक लेग्यूमिनेसी कुल का पौधा है जो भूमि में लगभग 40 किग्रा. नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करता है।