Explanations:
भारत में मुगलवंश की नींव रखने वाला बाबर था। बाबर को ‘कलन्दर’ के नाम से भी जाना जाता है। कलन्दर का अर्थ होता है घूमन्तू। बाबर ने 1526 ई. में भारत पर आक्रमण करके इब्राहिम लोदी को पराजित किया था और मुगल वंश की स्थापना की थी। बाबर का भारत में शासन मात्र चार वर्ष था। 1530 ई. में अत्यधिक मदिरापान से उसकी मृत्यु हो गयी थी।