Explanations:
बुन्देलखण्ड क्षेत्र में मुख्यत: दो प्रकार की मिट्टी पाई जाती है- 1. काली मिट्टी- काली मिट्टी में दो प्रमुख वर्ग की मिट्टी पाई जाती है काबर और मार। इस तरह की मिट्टी में जल धारण क्षमता बहुत अधिक है और उत्पादन क्षमता भी अत्यधिक है। 2. लाल मिट्टी- इस मिट्टी को राकर और यरूआ दो समूह में विभक्त किया जा सकता है। इस मिट्टी में जल धारण क्षमता एवं उत्पादन क्षमता बहुत कम है। इस मिट्टी की वृहद संरचना के कारण इसमें भू-कटाव बहुत अधिक होता है।