Explanations:
लैप ज्वाइंट में रिवेट लगाये जाते है। इसमें दो प्लेटें एक–दूसरे पर चढ़ाकर रखी जाती है और प्लेट की किनारे के समान्तर रिवेटों की एक, दो या अधिक लाइनें हो सकती है। इन लाइन की दशा में यह एकल रिवेट लैप जोड़, दो लाइनों की दशा में द्वि–रिवेटित लैप जोड़ कहलाते है।