Explanations:
ओलियोग्राफ छपाई पत्थर पर चिकनी वस्तु से लेख लिखकर अथवा डिजाइन बनाकर, उसके द्वारा छाप उतारने की कला है। पत्थर के स्थान पर यदि जस्ता, एल्युमीनियम इत्यादि पर उपर्युक्त विधि से लेख लिखकर या डिजाइन बनाकर छापा जाए तो, उसे ओलियोग्राफी कहते हैं। भारत में ओलियोग्राफ प्रिंटिंग तकनीक की शुरुआत जर्मनी के सहयोग से हुई थी।