search
Q: निम्न में से किस वाक्य में कारक चिह्न का शुद्ध प्रयोग हुआ है?
  • A. अच्छे अंकों के द्वारा राहुल का सम्मान दिलाया।
  • B. अच्छे अंकों ने राहुल को सम्मान दिलाया।
  • C. अच्छे अंकों ने राहुल का सम्मान दिलाया।
  • D. अच्छे अंकों से राहुल का सम्मान दिलाया।
Correct Answer: Option B - दिये गये विकल्पों में से विकल्प (b) ‘अच्छे अंकों ने राहुल को सम्मान दिलाया।’ वाक्य में कारक चिन्ह का शुद्ध प्रयोग हुआ है। प्रेरणार्थक रूप बन जाने पर सभी क्रियाएं सकर्मक हो जाती है और सभी प्रेरणार्थक क्रियाओं के रहने पर सामान्य, आसन्न, पूर्ण, संदिग्ध आदि भूतकालों में कत्र्ता के साथ ‘ने’ चिह्न आता है।
B. दिये गये विकल्पों में से विकल्प (b) ‘अच्छे अंकों ने राहुल को सम्मान दिलाया।’ वाक्य में कारक चिन्ह का शुद्ध प्रयोग हुआ है। प्रेरणार्थक रूप बन जाने पर सभी क्रियाएं सकर्मक हो जाती है और सभी प्रेरणार्थक क्रियाओं के रहने पर सामान्य, आसन्न, पूर्ण, संदिग्ध आदि भूतकालों में कत्र्ता के साथ ‘ने’ चिह्न आता है।

Explanations:

दिये गये विकल्पों में से विकल्प (b) ‘अच्छे अंकों ने राहुल को सम्मान दिलाया।’ वाक्य में कारक चिन्ह का शुद्ध प्रयोग हुआ है। प्रेरणार्थक रूप बन जाने पर सभी क्रियाएं सकर्मक हो जाती है और सभी प्रेरणार्थक क्रियाओं के रहने पर सामान्य, आसन्न, पूर्ण, संदिग्ध आदि भूतकालों में कत्र्ता के साथ ‘ने’ चिह्न आता है।