Correct Answer:
Option A - यह एक चाँदी जैसा सफेद, मुलायम, अचुम्बकीय तथा तन्य धातु है। इसका मुख्य अयस्क (ore) बाक्साइट (Bauxite) होता है। इससे एल्युमीनियम आक्साइड को अलग करते है। जिसे एल्युमिना कहते है। इस एल्युमिना को इलेक्ट्रोलायटिक विधि से शुद्ध एल्युमीनियम में बदल लेते है। एल्युमीनियम का गलनांक काफी कम (660⁰C) होता है। यह काफी हल्की धातु है इसका घनत्व 2.7 होता है। यह ताप तथा विद्युत की अच्छी सुचालक है। ताँबे के बाद इसी को बिजली के तार आदि बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
A. यह एक चाँदी जैसा सफेद, मुलायम, अचुम्बकीय तथा तन्य धातु है। इसका मुख्य अयस्क (ore) बाक्साइट (Bauxite) होता है। इससे एल्युमीनियम आक्साइड को अलग करते है। जिसे एल्युमिना कहते है। इस एल्युमिना को इलेक्ट्रोलायटिक विधि से शुद्ध एल्युमीनियम में बदल लेते है। एल्युमीनियम का गलनांक काफी कम (660⁰C) होता है। यह काफी हल्की धातु है इसका घनत्व 2.7 होता है। यह ताप तथा विद्युत की अच्छी सुचालक है। ताँबे के बाद इसी को बिजली के तार आदि बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।