Explanations:
कोलेस्ट्रॉल या पित्तसांद्रव मोम जैसा एक पदार्थ होता जो यकृत से उत्पन्न होता है। यह सभी पशुओं और मनुष्यों की कोशिका झिल्ली समेत शरीर के हर भाग में पाया जाता है। कोलेस्ट्रॉल कोशिका झिल्ली का एक महत्वपूर्ण भाग है, जहां उचित मात्रा में पारगम्यता और तरलता स्थापित करने में इसकी आवश्यकता होती है। कोलेस्ट्रॉल में एक उत्तम कोलेस्ट्रॉल उच्च डेंसिटी लाइप्रोप्रोटीन (High Density Lipoprotein) को कहा जाता है। क्योंकि यह शरीर से अन्य प्रकार के कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालता है।