Explanations:
1526 ई. में पानीपत के युद्ध में इब्राहिम लोदी को पराजित करके बाबर ने मुगल वंश की नींव डाली थी। 26 दिसम्बर 1530 ई. को बाबर की मृत्यु के पश्चात् उसे आगरा के आरामबाग में दफनाया गया था तथा बाद में उसे ले जाकर काबुल (अफगानिस्तान) में दफनाया गया।