7
छ: स्नातक विद्यार्थियों, अनुदीप, यमुना, चिन्मयी, दिबिजा, ईशा और गुना में से प्रत्येक की ऑनलाइन झ्उ प्रवेश परीक्षा सोमवार से शुरू होकर उसी सप्ताह के शनिवार को समाप्त होने वाले सप्ताह के अलग-अलग दिनों में होती है, किंतु उनका इसी क्रम में होना अनिवार्य नहीं है। उनमें से किसी की भी परीक्षा चिन्मयी से पहले और यमुना के बाद नहीं है। गुना की परीक्षा अनुदीप के ठीक बाद और दिविजा के ठीक पहले है। ईशा की परीक्षा मंगलवार को और अनुदीप से ठीक पहले है। निम्न में से किसकी परीक्षा शुक्रवार को है?