Explanations:
वाइरोइड्रस (Viroids) नग्न विषाणु है। ⟹ डियनर व रेयमर ने 1967 में अत्यधिक साधारण संक्रामक कारकों को खोजा व इनको वाइरॉइड्स नाम दिया। वाइरॉइडस मात्र छोटे RNA के खण्ड होते हैं तथा इन पर प्रोटीन का आवरण भी नहीं होता है। परन्तु इनमें संक्रमित कर रोग उत्पन्न करने की क्षमता होती है। ये पादप रोग के संक्रमण हेतु सबसे छोटे कारक होते हैं।