search
Q: नीचे दिए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रं.सं. 349-357) के सबसे उचित उत्तर वाले विकल्प चुनिए। क्यों? एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब देने का प्रयास हम माता-पिता हमेशा से करते आए हैं। यह अच्छी बात है कि बच्चे सवाल पूछते हैं। सीखने का इससे बढि़या कोई और तरीका नहीं हो सकता है। सभी बच्चों के पास सीखने के दो स्रोत होते हैं–कल्पनाशीलता और उत्सुकता। माता-पिता के रूप में आप अपने बच्चे की कल्पनाशीलता व उत्सुकता को बढ़ावा देकर उसे सीखने के आनंद से सराबोर कर सकते हैं। शिक्षण और सीखना महज स्कूल की चारदीवारी के भीतर संपन्न होने वाली रहस्यमय गतिविधियाँ नहीं है। वे तब भी होती हैं, जब माता-पिता और बच्चे बेहद आसान चीजों को साथ-साथ करते हैं। उदाहरण के लिए घुलने वाले कपड़ों के ढेर से मोजों को उनके जोड़ों के हिसाब से छाँटकर गणित और विज्ञान को गुत्थियो सुलक्षा सकते हैं। साथ मिलकर खाना बना सकते हैं, क्योंकि खाना बनाने से गणित और विज्ञान के अलावा अच्छी सेहत को भी सीख मिलती है। एक-दूसरे को कहानियाँ सुना सकते हैं। कहानी सुनाना पढ़ने और लिखने का आधार हैं। उछल-कूद वाले खेलों से बच्चे गिनती सीखते हैं और जीवन-पर्यंत अच्छी सेहत का पाठ भी पढ़ते हैं। बच्चों के साथ मिलकर कुछ करने से आप समझ जाएँगे कि सीखना मनोरंजक और बेहद महत्वपूर्ण क्रिया-कलाप है।कल्पनाशीलता और उत्सुकता को बढ़ावा देने से बच्चा:
  • A. स्वयं कहानियाँ बनाकर सुनाता है।
  • B. सीखने के आनंद में डूब जाता है।
  • C. अच्छी बहस कर सकता है।
  • D. अच्छा नागरिक बन सकता है।
Correct Answer: Option B - कल्पनाशीलता और उत्सुकता को बढ़ावा देने से बच्चा सीखने के आनंद में डूब जाता है। गद्यांश में बताया गया है कि माता-पिता के रूप में आप अपने बच्चे की कल्पनाशीलता और उत्सुकता को बढ़ावा देकर उसे सीखने के आनंद से सरोकर कर सकते हैं।
B. कल्पनाशीलता और उत्सुकता को बढ़ावा देने से बच्चा सीखने के आनंद में डूब जाता है। गद्यांश में बताया गया है कि माता-पिता के रूप में आप अपने बच्चे की कल्पनाशीलता और उत्सुकता को बढ़ावा देकर उसे सीखने के आनंद से सरोकर कर सकते हैं।

Explanations:

कल्पनाशीलता और उत्सुकता को बढ़ावा देने से बच्चा सीखने के आनंद में डूब जाता है। गद्यांश में बताया गया है कि माता-पिता के रूप में आप अपने बच्चे की कल्पनाशीलता और उत्सुकता को बढ़ावा देकर उसे सीखने के आनंद से सरोकर कर सकते हैं।