search
Q: नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है, दोनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें - कथन (A) : बारहवीं शताब्दी के अन्त तक नालन्दा महाविहार का पतन हो गया। कारण (R) : महाविहार को राजकीय प्रश्रय मिलना बन्द हो गया था। उपरोक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सही है? कूट :
  • A. A और R दोनों सही हैं और A की सही व्याख्या R करता है
  • B. A और R दोनों सही हैं परन्तु A की सही व्याख्या R नहीं करता है
  • C. A सत्य है परन्तु R असत्य है
  • D. A असत्य है परन्तु R सत्य है
Correct Answer: Option A - बौद्ध धर्म को संरक्षण देने वाले पाल शासक बारहवीं सदी तक काफी कमजोर हो गये तथा उनका राज्य समाप्त प्राय हो गया। तुर्कों ने आक्रमण करके उसे आग के हवाले कर दिया। यद्यपि संरक्षण के अभाव में वह पहले ही महत्वहीन हो चुका था।
A. बौद्ध धर्म को संरक्षण देने वाले पाल शासक बारहवीं सदी तक काफी कमजोर हो गये तथा उनका राज्य समाप्त प्राय हो गया। तुर्कों ने आक्रमण करके उसे आग के हवाले कर दिया। यद्यपि संरक्षण के अभाव में वह पहले ही महत्वहीन हो चुका था।

Explanations:

बौद्ध धर्म को संरक्षण देने वाले पाल शासक बारहवीं सदी तक काफी कमजोर हो गये तथा उनका राज्य समाप्त प्राय हो गया। तुर्कों ने आक्रमण करके उसे आग के हवाले कर दिया। यद्यपि संरक्षण के अभाव में वह पहले ही महत्वहीन हो चुका था।