Correct Answer:
Option B - बंगाल में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना गवर्नर जनरल वारेन हेंस्टिंग्स के कार्यकाल में 1784 ई. में सर विलियम जोंस ने की थी। हेस्टिंग्स ने विलियम जोंंस के पक्ष में संस्था की अध्यक्षता के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। वारेन हेस्टिंग्स (1772 - 1785 ई.) बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल था। वह एक प्राच्य विद्वान था, जो प्राच्य विद्या का प्रखर समर्थक तथा संस्कृत, उर्दू और फारसी के अध्ययन को प्रोत्साहित किया था। कथन (A) और कारण (R) दोनों सही है परन्तु कारण (R), कथन (A) की व्याख्या नहीं करता है, क्योंकि वारेन हेस्टिंग्स विलियम जोन्स की योग्यता एवं विद्वता का सम्मान करता था।
B. बंगाल में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना गवर्नर जनरल वारेन हेंस्टिंग्स के कार्यकाल में 1784 ई. में सर विलियम जोंस ने की थी। हेस्टिंग्स ने विलियम जोंंस के पक्ष में संस्था की अध्यक्षता के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। वारेन हेस्टिंग्स (1772 - 1785 ई.) बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल था। वह एक प्राच्य विद्वान था, जो प्राच्य विद्या का प्रखर समर्थक तथा संस्कृत, उर्दू और फारसी के अध्ययन को प्रोत्साहित किया था। कथन (A) और कारण (R) दोनों सही है परन्तु कारण (R), कथन (A) की व्याख्या नहीं करता है, क्योंकि वारेन हेस्टिंग्स विलियम जोन्स की योग्यता एवं विद्वता का सम्मान करता था।