search
Q: नीचे कथन (A) तथा कारण (R) दिए हैं। अध्ययन करके सही उत्तर नीचे दिए कूटों से चुनिए – कथन (A) : तड़ित चालक तडि़त आघात की स्थिति में इमारतों को नष्ट होने से बचाते हैं। कारण (R) : विद्युत आवेश संरचना (इमारतों) से गुजरने के बजाय तार के माध्यम से जमीन में प्रवाहित हो जाता है। कूट :
  • A. A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है
  • B. A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है
  • C. A सही है परन्तु R गलत है
  • D. A गलत है परन्तु R सही है
Correct Answer: Option A - तड़ित आघातों (आकाशीय बिजली) से इमारतों/भवनों को बचाने के लिए तड़ित चालकों का प्रयोग भवनों/इमारतों की छतों पर होता है। तड़ित चालक जो तांबे की तार का बना होता है यह अपने शीर्ष पर एक विद्युत क्षेत्र बनाता है जिससे कि आकाशीय बिजली इस पर अधिमान्य रूप से आघात करें। इसका दूसरा सिरा भवन के नीचे जमीन में दबा दिया जाता है जिससे अब आकाशीय बिजली भवन या इमारत पर गिरती है तो इसे तड़ित चालक द्वारा ग्रहण कर लिया जाता है और (इमारतों को बिना नुकसान के) जमीन में बिजली की तार के माध्यम से स्थानांतरित कर दिया जाता है। अत: A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या करता है।
A. तड़ित आघातों (आकाशीय बिजली) से इमारतों/भवनों को बचाने के लिए तड़ित चालकों का प्रयोग भवनों/इमारतों की छतों पर होता है। तड़ित चालक जो तांबे की तार का बना होता है यह अपने शीर्ष पर एक विद्युत क्षेत्र बनाता है जिससे कि आकाशीय बिजली इस पर अधिमान्य रूप से आघात करें। इसका दूसरा सिरा भवन के नीचे जमीन में दबा दिया जाता है जिससे अब आकाशीय बिजली भवन या इमारत पर गिरती है तो इसे तड़ित चालक द्वारा ग्रहण कर लिया जाता है और (इमारतों को बिना नुकसान के) जमीन में बिजली की तार के माध्यम से स्थानांतरित कर दिया जाता है। अत: A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या करता है।

Explanations:

तड़ित आघातों (आकाशीय बिजली) से इमारतों/भवनों को बचाने के लिए तड़ित चालकों का प्रयोग भवनों/इमारतों की छतों पर होता है। तड़ित चालक जो तांबे की तार का बना होता है यह अपने शीर्ष पर एक विद्युत क्षेत्र बनाता है जिससे कि आकाशीय बिजली इस पर अधिमान्य रूप से आघात करें। इसका दूसरा सिरा भवन के नीचे जमीन में दबा दिया जाता है जिससे अब आकाशीय बिजली भवन या इमारत पर गिरती है तो इसे तड़ित चालक द्वारा ग्रहण कर लिया जाता है और (इमारतों को बिना नुकसान के) जमीन में बिजली की तार के माध्यम से स्थानांतरित कर दिया जाता है। अत: A और R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या करता है।