Explanations:
MS Excel 2010 में किसी सेल के कंटेन्ट के बीच से हॉरिजॉन्टल लाइन खींचना हो तो यह स्ट्राइक थ्रू के माध्यम से होता है। स्ट्राइक थ्रू की शॉर्टकट की Ctrl + 5 है तथा यह होम टैब के अन्तर्गत फार्मेट सेल के डायलॉग बॉक्स के effects tool के अन्तर्गत स्थित होता है।