Explanations:
* चंदेल राजाओं ने खजुराहो में मंदिरों का निर्माण किया। * खजुराहों के मंदिर दो अलग-अलग धर्मो हिन्दू और जैन धर्म से संबंधित है। * चंदेल राजवंश ने 10वीं और 11 वी शताब्दी में इस क्षेत्र पर शासन किया था। * ज्यादातर खजुराहो के मंदिरों का निर्माण 950 ई़ से 1050 ई़ के बीच चंदेल वंश द्वारा किया गया।